Press Minute

Latest Daily News

पतंजलि ने निवेशकों को दिया बड़ा तोहफा, हर 1 शेयर पर मिले 2 शेयर फ्री

गुरुवार को पतंजलि फूड्स के शेयर सुबह लगभग ₹595 के आस-पास ट्रेड कर रहे थे, जबकि एक दिन पहले ये ₹1,802.25 पर बंद हुए थे. शेयर की कीमत में इतनी गिरावट का कारण बोनस शेयर का ऐलान है. कंपनी ने हाल ही में 2:1 बोनस शेयर देने का फैसला किया था. इसका मतलब है कि हर एक शेयर के लिए आपको दो नए शेयर फ्री में मिले हैं. यानी अगर आपके पास पहले से 100 शेयर हैं, तो बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास कुल 300 शेयर हो जाएंगे.

क्या है एक्स-बोनस का मतलब?

एक्स-बोनस का मतलब होता है उस तारीख के बाद शेयर खरीदना जब कंपनी बोनस शेयर देने वाली होती है, लेकिन उस बोनस का हक आपको नहीं मिलता. पतंजलि फूड्स ने 17 जुलाई 2025 को बताया था कि वह अपने निवेशकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगा. यानी, अगर आपके पास एक शेयर है, तो आपको दो और मुफ्त शेयर मिलेंगे. इसके लिए कंपनी ने 11 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट रखी थी. जो निवेशक 11 सितंबर तक अपने शेयर रखते थे, वे इस बोनस के हकदार बन गए. लेकिन जो इस तारीख के बाद शेयर खरीदेंगे, उन्हें बोनस शेयर नहीं मिलेंगे. यह पूरा प्रोसेस तकनीकी होता है और इससे निवेशकों के कुल शेयरों के मूल्य पर लंबी अवधि में कोई बुरा असर नहीं पड़ता. इसका मकसद शेयर की मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाना और छोटे निवेशकों को जोड़ना होता है.

कंपनी की स्थिति दमदार

बोनस शेयर जारी करने के बाद पतंजलि फूड्स का कुल शेयर कैपिटल बढ़कर 108.75 करोड़ शेयर हो गया है. कंपनी ने कुल 72.50 करोड़ बोनस शेयर दिए हैं. जहां तक शेयरहोल्डिंग की बात है, 30 जून 2025 तक प्रमोटर्स के पास कंपनी के 36.70% शेयर थे. पब्लिक निवेशकों के पास 31.17% हिस्सेदारी है. प्रमुख संस्थागत निवेशकों में LIC के पास 9.14%, म्यूचुअल फंड्स के पास 1.72%, और GQG Partners के पास 4.56% हिस्सेदारी है. इसके अलावा, बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और ग्रुप की दूसरी कंपनियां भी इस कंपनी में अहम हिस्सेदारी रखती हैं. 2019 में पतंजलि ग्रुप ने रुचि सोया कंपनी को खरीदकर इसका नाम बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया था.