Press Minute

Latest Daily News

4200 रुपए से शुरुआत कर इस शख्स ने बनाए 1 करोड़, अब नौकरी छोड़ हर महीने ऐसे कमाते हैं 60 हजार

बेंगलुरु में रहने वाले एक 53 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी जिंदगी की ऐसी मिसाल पेश की है, जो आज के समय में करोड़ों लोगों को प्रेरित कर रही है. न कोई बड़ी डिग्री, न कोई हाई-फाई नौकरी, न ही लग्जरी लाइफस्टाइल, फिर भी उन्होंने सिर्फ 4200 रुपए की शुरुआती सैलरी से अपनी मेहनत, अनुशासन और समझदारी से 1 करोड़ से ज्यादा की बचत कर डाली है.

साल 2000 में, जब वह 27 साल के थे, तब अपने छोटे से गांव से बेंगलुरु आए थे. जेब में थे सिर्फ 5000 रुपए और मन में था आत्मनिर्भर बनने का सपना. उन्होंने कभी क्रेडिट कार्ड नहीं लिया, न किसी से उधार मांगा, और न ही किसी पर निर्भर हुए. उनकी पहली नौकरी में उन्हें हर महीने 4200 रुपए मिलते थे, और उसी से उन्होंने बचत करना शुरू किया,

एक ही नौकरी, लेकिन पक्का इरादा

इस व्यक्ति ने रेडिट पर अपनी जिंदगी के वित्तीय फैसले के बारे में खुलकर बात की और बताया कि पूरे करियर में उन्होंने सिर्फ प्रूफरीडिंग का ही काम किया. सालों तक उन्होंने उसी फील्ड में मेहनत की, धीरे-धीरे उनकी सैलरी बढ़कर 63,000 रुपए हुई. लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल सिंपल रखी. कोई दिखावा और फिजूल खर्च नहीं किया और सिर्फ जरूरत की चीजें और जिम्मेदारी से निवेश किया.

आज इस व्यक्ति के पास बैंक में 1.01 करोड़ रुपए जमा हैं, 65000 रुपए शेयरों में लगाए हैं और सबसे खास बात है कि एक भी रुपया कर्ज का नहीं है.

नौकरी छोड़ी, फिर भी हर महीने 60,000 की आमदनी

कोविड से कुछ समय पहले उन्होंने आंखों की खराबी के चलते नौकरी छोड़ दी. लेकिन तब तक उन्होंने फिक्स्ड डिपॉजिट में इतनी बचत कर ली थी कि अब हर महीने 60,000 रुपए ब्याज के रूप में आ जाते हैं. उनका तीन लोगों का परिवार (पत्नी और बेटी) हर महीने सिर्फ 25,000 हजार रुपए खर्च करता है, जिसमें 6500 किराया भी शामिल है.

साधारण जीवन, लेकिन संतुष्टि से भरपूर

वे बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक छोटे से 1BHK में रहते हैं. कभी-कभार घर बदला, लेकिन मकान मालिकों के साथ रिश्ते हमेशा अच्छे बनाए. कभी देर से किराया नहीं दिया, कभी किसी से उधारी नहीं ली और न दी. उनका मानना है कि भरोसे और सम्मान की नींव यही छोटे-छोटे फैसले होते हैं.

वह स्कूटर बेच चुके हैं और अब हर जगह पैदल चलते हैं. उनका परिवार डॉक्टर के पास कम ही जाता है क्योंकि उनका जोर हमेशा अच्छी आदतों और हेल्दी लाइफस्टाइल पर रहा है. इनकी कहानी बताती है कि अगर आपके पास शिक्षा, बुद्धि, समय, स्वास्थ्य और अनुशासन है तो आप बिना बड़ी कमाई के भी आर्थिक आजादी पा सकते हैं.