Press Minute

Latest Daily News

इतनी दौलत के मालिक हैं बालेन शाह, जिसे Gen-Z बनाना चाहते हैं नेपाल का PM

नेपाल की राजनीति इन दिनों काफी गरमाई हुई है. पूरे देश में 20 से 30 साल के युवा, यानी जेन ज़ी की अगुवाई में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन इतनी तेज़ी से बढ़े कि ओली की सरकार टिक नहीं सकी. उनके इस्तीफे के बाद सुशीला कार्की को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है. लेकिन इस फैसले के खिलाफ भी युवा सड़कों पर उतर आए हैं. सेना मुख्यालय के बाहर भारी प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच काठमांडू के मेयर बालेन शाह का नाम भी खूब चर्चा में है. देश की नई पीढ़ी चाहती है कि वे नेपाल के पीएम बनें. ऐसे में कई लोग यह जानना चाहते हैं कि बालेन शाह के पास असल में कितनी दौलत है और वे किस तरह कमाते हैं.

इंजीनियर से रैपर फिर बने राजनेता

बालेन शाह सिर्फ राजनेता नहीं, बल्कि एक इंजीनियर और रैपर भी हैं. उन्होंने कर्नाटक की एक अच्छी यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनकी अपनी कंपनी है, जिसका नाम है “Balen Consulting & Construction Pvt. Ltd.”. इसके अलावा वे अन्य बड़ी कंपनियों में भी काम कर चुके हैं. साथ ही बालेन शाह एक लोकप्रिय रैपर और संगीतकार भी हैं. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो, टीवी शो और रैप बैटल में हिस्सा लिया है. सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से भी उनकी अच्छी कमाई होती है. ये सब मिलकर उनकी आमदनी के बड़े स्रोत हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार बालेन शाह की कुल संपत्ति लगभग 5 से 6 करोड़ नेपाली रुपये के बीच हो सकती है. मेयर का वेतन उन्हें महीने के करीब 46,000 रुपये मिलता है, जो उनकी कुल कमाई का बहुत छोटा हिस्सा है. उनकी मासिक आय करीब 3 लाख रुपये से ऊपर बताई जाती है, जो ज्यादातर उनकी कंपनी और संगीत से आती है. वे बहुत ही सादगी से जीवन बिताते हैं और अपने पैसे-पैसों की चर्चा आम तौर पर नहीं करते. उनके पास कुछ वाहन भी हैं, जिनमें सुज़ुकी जैसे मॉडल शामिल हैं.

युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं बालेन

मेयर के रूप में बालेन शाह ने शहर के कचरे की समस्या, प्रशासन में पारदर्शिता, डिजिटल विकास और युवाओं के लिए खास योजनाओं पर काम किया है. इसलिए युवाओं में वे बहुत पसंद किए जाते हैं. यही वजह है कि लोग उन्हें देश का अगला प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. हालांकि बालेन शाह ने अभी सुशीला कार्की के समर्थन में अपनी सहमति दे दी है. बता दें नेपाल में विरोध प्रदर्शन इतने तेज़ हैं कि अब तक पुलिस की कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हैं.

TIME मैगज़ीन में आ चुका है नाम

2023 में बालेन शाह को TIME मैगज़ीन की ‘100 Emerging Leaders’ की सूची में शामिल किया गया. यह एक बड़ी उपलब्धि है जो उनकी युवा नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है. बता दें बालेन का जन्म 27 अप्रैल 1990 को काठमांडू में हुआ. वे भविष्य में नेपाल की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले नेता हैं.