Press Minute

Latest Daily News

क्रोमा को चमकाने की तैयारी में टाटा, एक बार में लगाए 1,000 करोड़ रुपये!

इस साल टाटा ग्रुप ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन क्रोमा (Croma) में 1,000 करोड़ रुपए का बड़ा निवेश किया है. कंपनी के दस्तावेजों के मुताबिक, क्रोमा को चलाने वाली टाटा की कंपनी इनफिनिटी रिटेल लिमिटेड में टाटा डिजिटल ने यह निवेश किया है. अब क्रोमा की कुल अधिकृत पूंजी बढ़कर 6,000 करोड़ रुपए हो गई है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप आगे भी इस बिज़नेस में बड़ा निवेश करने की योजना बना रहा है.

नुकसान बढ़ा, लेकिन आमदनी भी हुई

वित्तीय साल 2024-25 में इनफिनिटी रिटेल का घाटा बढ़कर 1,091 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल के 986 करोड़ से ज्यादा है. लेकिन साथ ही कंपनी की कुल कमाई भी 6.7 फीसदी बढ़कर 19,228 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. कंपनी ने बताया कि ये साल उनके लिए बदलाव का था. बाजार की कड़ी टक्कर और धीमी मांग के बावजूद क्रोमा ने न केवल बिक्री बढ़ाई बल्कि खर्च कम करके मुनाफे के मार्जिन भी बेहतर किए. खासकर सप्लाई चेन और मार्केटिंग में कटौती करके कंपनी ने अपनी कमाई बेहतर करने की कोशिश की है.

Croma ने बदला अपने कारोबार करने का तरीका

इनफिनिटी रिटेल ने get fit & get fast की रणनीति अपनाई है, जिसका मतलब है कि कंपनी ने अपना बिजनेस मॉडल पूरी तरह से नया रूप दिया है. अब उनका फोकस तेज और बेहतर काम करने पर है ताकि बाजार में अपना दबदबा बनाए रख सकें. टाटा डिजिटल इस पूरी प्रक्रिया में अहम भागीदार है. दोनों मिलकर नई टेक्नोलॉजी, कस्टमर बेस बढ़ाने, लॉयल्टी प्रोग्राम चलाने और खर्चों में बचत करने के लिए काम कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, क्रोमा अब केवल बढ़त की होड़ में नहीं है, बल्कि मुनाफा कमाने और टिकाऊ कारोबार पर ज्यादा ध्यान दे रही है. टाटा की तरफ से मिली नई पूंजी, सख्त खर्च नियंत्रण और BigBasket के साथ साझेदारी कंपनी के लिए आने वाले समय की असली परीक्षा होगी.

Croma के ऑनलाइन बिक्री में गिरावट आई

Croma ने पूरे देश में अपने स्टोर की संख्या बढ़ाकर 564 कर ली है. पिछले साल उनकी स्टोर ग्रोथ 13 फीसदी रही, जो बाजार से बेहतर है. हालांकि, एक ही स्टोर की बिक्री में खास बढ़ोतरी नहीं हुई क्योंकि दुकान में आने वाले ग्राहकों की संख्या कम हुई. ऑनलाइन बिक्री में 36 फीसदी की गिरावट आई है. इसका कारण कंपनी की रणनीति में बदलाव है, जहां अब वह केवल मुनाफे वाली और टिकाऊ बिक्री पर ध्यान दे रही है. इसके साथ ही Croma ने टाटा ग्रुप की फास्ट डिलीवरी सर्विस BigBasket के साथ हाथ मिलाकर इलेक्ट्रॉनिक्स की तेज डिलीवरी शुरू की है, जो कुछ शहरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.